तेल, दूरसंचार, खुदरा आदि क्षेत्रों तक की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 1.85 अरब डॉलर (करीब 12,900 करोड़ रुपये) का ऋण लेने के लिए विदेशी कर्जदारों के साथ करार किया है।
कंपनी इस पूँजी का इस्तेमाल अपने पूँजीगत खर्चों के लिए करेगी।
यह खबर ऐसे समय आयी है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी दूरसंचार इकाई में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, जिसके जरिये कंपनी की योजना 5जी सेवाएँ शुरू करने की है।
हालाँकि ऋण के लिए किये गये करार के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अवधि और ब्याज की जानकारी नहीं दी है।
बुधवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,295.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली कमजोरी के साथ 1,288.05 रुपये पर खुला। मगर कमजोर शुरुआत के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
करीब 12 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 32.75 रुपये या 2.59% की बढ़ोतरी के साथ 1,295.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,20,303.27 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,417.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 941.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)
Add comment