7,000 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की खबर से रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) का शेयर आज करीब 17.5% मजबूत हुआ।
कंपनी को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) से वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक परियोजना के लिए 7,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। 17.17 किलोमीटर लंबा वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो 5.6 किलोमीटर लंबे बांद्रा-वर्ली से तीन गुना है।
रिलायंस इन्फ्रा को मिली परियोजना 60 महीनों में तैयार की जानी है।
बुधवार को बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 51.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 52.50 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 64.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 9.05 रुपये या 17.44% की मजबूती के साथ 60.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,602.92 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 488.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 37.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)
Add comment