शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एनएमडीसी (NMDC) ने बीएचईएल (BHEL) के साथ रद्द किया अनुबंध

खबरों के अनुसार सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने 1,395 करोड़ रुपये की परियोजना में बीएचईएल (BHEL) के साथ किया गया अनुबंध रद्द कर दिया है।

एनएमडीसी ने यह कदम परियोजना में देरी के कारण उठाया है। एनएमडीसी ने बीएचईएल को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नागरनार इस्पात परियोजना के लिए ठेका दिया था। एनएमडीसी जगदलपुर में बस्तर के संभागीय मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूरनगरनार में 30 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली ग्रीनफील्ड एकीकृत इस्पात इकाई की स्थापना कर रही है।
2009-10 में नगरनार स्टील परियोजना पर विचार के बाद एनएमडीसी ने 1 अगस्त 2011 को बीएचईएल को कच्चे माल की प्रबंधन प्रणाली बनाने का ठेका दिया था। परियोजना की अनुमानित लागत 1,395 करोड़ रुपये थी और इसे फरवरी 2014 तक पूरा किया जाना था। मगर बीएचईएल में इसमें असफल रही। बीएचईएल की ओर से परियोजना में तेजी न लाये के कारण परियोजना में 5 साल की देरी हो चुकी है।
उधर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 113.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 113.25 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 1.00 रुपये या 0.88% की कमजोरी के साथ 112.05 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर एनएमडीसी की बाजार पूँजी 35,451.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 124.30 रुपये और निचला स्तर 86.45 रुपये रहा है।
वहीं बीएचईएल का शेयर इस समय 0.94% की कमजोरी के साथ 74.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"