साल दर साल आधार पर जून में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के बसों और ट्रकों (संयुक्त) के निर्यात में 55.3% की भारी गिरावट आयी है।
कंपनी का बस-ट्रक निर्यात 819 इकाई से घट कर 366 इकाई रह गया। वहीं घरेलू स्तर पर भी आयशर की बस-ट्रक बिक्री 5,496 इकाई से 24.7% की गिरावट के साथ 4,136 इकाई रह गयी। इस लिहाज से कंपनी की जून में कुल बस-ट्रक बिक्री 6,315 इकाई की तुलना में 28.7% कम 4,502 इकाई रही।
इसके अलावा साल दर साल आधार पर जून में आयशर मोटर्स के वोल्वो (Volvo) ट्रकों की बिक्री भी 75 इकाई से 10.7% गिर कर 67 इकाई रही। इस तरह कंपनी की कुल जून बिक्री 6,390 इकाई के मुकाबले 28.5% की गिरावट के साथ 4,569 इकाई रह गयी।
बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 19,137.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 19,260.00 रुपये पर खुलने के बाद 19,558.00 रुपये तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 325.30 रुपये या 1.70% की बढ़ोतरी के साथ 19,463.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 53,111.14 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 29,799.95 रुपये और निचला स्तर 18,222.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)
Add comment