रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि कंपनी ने मंगलवार को इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 38,540 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
उधर बीएसई में सुबह से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,278.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह हल्की वृद्धि के साथ 1,281.55 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,285.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। वहीं इसका निचला स्तर 1,285.00 रुपये रहा है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 5.85 रुपये या 0.46% की बढ़ोतरी के साथ 1,283.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,13,869.14 करोड़ रुपये है, जो 8,40,102.65 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली टीसीएस के बाद दूसरा स्थान है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 960.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)
Add comment