खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एवरेडी इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, मारुति सुजुकी, बैंक ऑफ बड़ौदा और जीएमआर इन्फ्रा शामिल हैं।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - यस बैंक ने कंपनी की 9.47% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
शोभा - कंपनी की पहली तिमाही की बिक्री 2% बढ़ कर 778 करोड़ रुपये रही।
डीएलएफ - कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लाभांश के लिए शेयरधारकों की योग्यता का निर्धारण करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 23 जुलाई निर्धारित की।
मारुति सुजुकी - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कंपनी के खिलाफ जाँच के आदेश दिये।
जीएमआर इन्फ्रा - ग्रुप ने जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी में पूरी 47.62% हिस्सेदारी अदाणी पावर को बेच दी।
एलऐंडटी फाइनेंस - कंपनी को आईएफएस द्वारा स्वीकृत ईसीबी निवेश राउंड में 55 करोड़ डॉलर प्राप्त होंगे।
रेन इंडस्ट्रीज - इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के लिए नजरिया 'सकारात्मक' से 'स्थिर' किया।
ऊषा मार्टिन - कंपनी ने टाटा स्पॉन्ज आयरन को ऑपरेटिव लौह-अयस्क खदान और कोयला खदान का हस्तांतरण पूरा कर लिया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने एसएमई को रेटिंग देने के लिए क्रिसिल के साथ समझौता किया। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2019)
Add comment