
तिमाही दर तिमाही दर आधार पर अप्रैल-जून की अवधि में प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) का मुनाफा 2,483.50 करोड़ रुपये से 3.86% घट कर 2,387.60 करोड़ रुपये रह गया।
हालाँकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में रहे 2,120.8 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 12.8% अधिक है।
ठीक पिछली आमदनी में 15,006.3 करोड़ रुपये की तुलना में विप्रो की शुद्ध आमदनी 1.9% घट कर 14,716.10 करोड़ रुपये रह गयी। मगर पिछले साल की समान तिमाही में 13,977.7 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 5.28% अधिक रही।
तिमाही दर तिमाही दर आधार पर कंपनी की आईटी सेवा आमदनी 1.6% गिरावट के साथ 14,351 करोड़ रुपये रही, जबकि एबिट 6.4% घट कर 2,381.60 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 78 आधार अंक घट कर 16.2% रह गया।
साल दर साल आधार पर विप्रो की दूरसंचार आमदनी 1.8%, तकनीक आमदनी 2.6% और डिजिटल आमदनी 34.6% बढ़ी। विभिन्न क्षेत्रों में देखें तो तिमाही आधार पर अमेरिका में विप्रो के कारोबार में कोई बदलाव नहीं आया, जबकि यूरोप में 2% की गिरावट आयी। वहीं शेष विश्व में कंपनी की आमदनी 5% कम हुई।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने विप्रो के नतीजों को मार्जिन के मामले में अपने अनुमान से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 2,315 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
बीएसई में विप्रो का शेयर 260.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 262.75 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 258.25 रुपये का निचले स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में यह 0.35 रुपये या 0.13% की गिरावट के साथ 259.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,56,738.29 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 301.55 रुपये और निचला स्तर 197.93 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)
Add comment