शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : लार्सन ऐंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, टीवीएस मोटर और बीएसई

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, टीवीएस मोटर और बीएसई शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - लार्सन ऐंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जी एंटरटेनमेंट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, सुंदरम क्लेटन, ज्योति लैब्स, टोरेंट फार्मा, लिंडे इंडिया, एशियन होटल्स (नॉर्थ), कंट्रोल प्रिंट, जीई पावर, ओरिएंटल होटल, प्राज इंडस्ट्रीज, टीईसीआईएल केमिकल्स, कजारिया सेरामिक्स, शांति गियर्स, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज, जेके पेपर, एसकेएफ इंडिया, एमऐंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, इंडियन ओवरसीज बैंक, क्रिसिल, एचटी मीडिया और डीसीएम श्रीराम
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा 32.7% की वृद्धि के साथ 1,360.2 करोड़ रुपये रहा।
टीवीएस मोटर - कंपनी का तिमाही मुनाफा 2.9% की गिरावट के साथ 142.3 करोड़ रुपये रह गया।
कोरोमंडल इंटरनेशनल - मुनाफा 30.8% गिर कर 62.43 करोड़ रुपये रह गया।
मास्टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर मास्टेक का मुनाफा 11.7% गिर कर 24.2 करोड़ रुपये रहा।
कैन फिन होम्स - 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 73.22 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में कंपनी ने 80.98 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
बीएसई - बीएसई ने शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के साथ समझौता किया।
बंधन बैंक - बैंक ने संजीव नारायणी को व्यापार प्रमुख नियुक्त किया।
वाडीलाल इंडस्ट्रीज - राजेश गांधी ने कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है
जस्ट डायल - कंपनी का तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 48.8% अधिक 57.3 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"