जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के 2019 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
कंपनी ने 325.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कमाये गये 530.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 62.6% अधिक है। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,772.03 करोड़ रुपये से 13.3% अधिक 2,008.1 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट का एबिटा या कारोबारी मुनाफा साल दर साल आधार पर ही 16.6% की बढ़ोतरी के साथ 659.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 93 आधार की वृद्धि के साथ 32.9% रहा। बता दें कि घरेलू सब्सक्रिप्शन आमदनी में 47.6% वृद्धि से कंपनी के नतीजों को काफी सहारा मिला है। वहीं इसकी सब्सक्रिप्शन आमदनी 36.7% बढ़ कर 708.8 करोड़ रुपये और घरेलू विज्ञापन आमदनी में 4.2% बढ़ोतरी के सहारे विज्ञापन आमदनी 3.6% बढ़ कर 1,186.7 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी कंपनी के परिणामों को जोरदार बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार सब्सक्रिप्शन आमदनी (जो अनुमान से अधिक रही) से कंपनी के नतीजों को सहारा मिला।
दूसरी तरफ बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 360.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 366.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 370.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.75 रुपये या 0.76% की बढ़ोतरी के साथ 363.70 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,932.72 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 540.40 रुपये और निचला स्तर 288.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)
Add comment