गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में 6.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस के मुनाफे में 43% का इजाफा हुआ। कारोबारी साल 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में 836 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,195 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इस बीच बजाज फाइनेंस की शुद्ध ब्याज आमदनी 2,579 करोड़ रुपये से 43% बढ़ कर 3,695 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 3,938 करोड़ रुपये से 47% बढ़ कर 5,808 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा कंपनी की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट या प्रबंधन अधीन संपदा) जून 2018 को 91,287 करोड़ रुपये से जून 2019 तक 41% अधिक 1,28,898 करोड़ रुपये की हो गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार बजाज फाइनेंस का मुनाफा अनुमान से कम रहा।
तिमाही दर तिमाही आधार पर बजाज फाइनेंस का सकल एनपीए अनुपात 1.54% से बढ़ कर 1.60% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.63% के मुकाबले 0.64%रहा। वहीं कंपनी का प्रोविजनिंग कवरेज अनुपात 60% से बढ़ कर 61% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 3,046.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मामूली बढ़ोतरी के साथ 3,050.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 3,263.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 199.15 रुपये या 6.54% की बढ़ोतरी के साथ 3,245.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,88,195.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,761.35 रुपये और निचला स्तर 1,912.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2019)
Add comment