प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भारत सरकार की ई-गवर्नेंस पहल के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के लिए आधुनिक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (एसडब्ल्यूएएन) शुरू कर दिया है।
इस नेटवर्क का डिजाइन भी एयरटेल ने ही किया है, जो राज्य को डिजिटल बनने में मदद करेगा।
देश में अपनी तरह के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन यूपीएसडब्ल्यूएएन में राज्य भर के 885 उपस्थिति केंद्र (Points of Presence) या पीओपी शामिल हैं। इस सॉल्यूशन को एक क्लोज्ड यूजर ग्रुप नेटवर्क पर नागरिकों तक सरकारी सेवाएँ पहुँचाने के लिए सुरक्षित, उच्च गति कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।
यह आधुनिक नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर अब पूरे राज्य में सभी राज्य मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों और तहसील मुख्यालयों को डिजिटल रूप से जोड़ेगा। साथ ही उन्हें एक त्वरित और निरंतरतायुक्त तरीके से "सरकार से सरकार" और "सरकार से नागरिक" सेवाएँ देने में सक्षम बनायेगा।
सभी राज्य मुख्यालय 10 जीबीपीएश और जिला, ब्लॉक और तहसील मुख्यालय 10 एमबीपीएस तक की कनेक्टिविटी से लैस होंगे। नेटवर्क प्रदर्शन की निगरानी के लिए लखनऊ में एक नेटवर्क संचालन केंद्र भी स्थापित किया गया है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह सपाट 334.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 328.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 334.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,71,657.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 371.00 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)
Add comment