
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हीरो मोटोकॉर्प, ऐक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, पीएनबी हाउसिंग और आयशर मोटर्स शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - आयशर मोटर्स, इंडियन ऑयल, यूपीएल, अशोक लीलैंड, अपोलो टायर्स, एनआर अग्रवाल इंडस्ट्रीज, स्टार सीमेंट, सिम्फनी, जी मीडिया, इलाहाबाद बैंक, फ्यूचर सप्लाई, ट्रेंट, एमएएस फाइनेंशियल, तमिलनाडु पेट्रो प्रोडक्ट्स, बीएफ इनवेस्टमेंट, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, अजंता फार्मा, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, इंडियाबुल्स वेंचर्स, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, जीनस पेपर, हेरिटेज फूड्स, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल, महिंद्रा हॉलिडेज, सांवरिया कंज्यूमर, एचसीएल इन्फोसिस्टम, इंडियामार्ट इंटरमेश, सीक्वेंट साइंटिफिक, बीएफ यूटिलिटीज, फ्यूचर रिटेल, पेट्रोनेट एलएनजी, केयर रेटिंग्स, जायडस वेलनेस, टाटा ग्लोबल, और जागरण प्रकाशन
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी का तिमाही मुनाफा 38.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,256.7 करोड़ रुपये रहा।
ऐक्सिस बैंक - मुनाफा 701 करोड़ रुपये से 95% बढ़ कर 1,370 करोड़ रुपये रहा।
टेक महिंद्रा - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का अप्रैल-जून मुनाफा 15.3% घट कर 959 करोड़ रुपये रह गया।
डिश टीवी - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 32 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
वैभव ग्लोबल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 20% की गिरावट के साथ 36 करोड़ रुपये रहा।
गुजरात गैस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 100% बढ़ कर 234 करोड़ रुपये रहा।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी का तिमाही मुनाफा 255.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 284.5 करोड़ रुपये रहा।
अल्केम लैब्स - यूएसएफडीए ने कंपनी की प्रतिक्रिया के बाद बद्दी यूनिट में निरीक्षण बंद कर दिया। यूएसएफडीए ने मई में बद्दी इकाई के लिए 4 ऑब्जर्वेशंस जारी किये थे।
कॉक्स ऐंड किंग्स - कंपनी 29 जुलाई को 10 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों पर भुगतान करने से चूकी। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2019)
Add comment