केंद्र सरकार ने के. श्रीकांत (K. Sreekant) को विद्युत उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्ति किया है।
इससे पहले वे पावर ग्रिड में ही निदेशक (वित्त) के पद पर थे। श्रीकांत विद्युत कंपनी एनटीपीसी के महाप्रबंधक (वित्त) रह चुके हैं।
प्रबंधन विकास संस्थान (गुड़गाँव) से बी.कॉम. (ऑनर्स), सीएमए और पीजीडीएम (वित्त) के. श्रीकांत के पास फाइनेंसिंग ऐंड अकाउंटिंग के सभी पहलुओं, जिनमें लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग, इन्वेस्टमेंट अप्रेजल, पूँजी बजट का सूत्र, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से रिसोर्स मोबिलाइजेशन और कॉर्पोरेट अकाउंट्स शामिल हैं, सहित ऊर्जा क्षेत्र में 31 से अधिक वर्षों का अनुभव है। श्रीकांत को सितंबर 2016 में पावर ग्रिड के निदेशक मंडल में बतौर निदेशक नियुक्त किया गया था।
उधर बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर शुक्रवार को 3.60 रुपये या 1.68% की कमजोरी के साथ 210.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,10,098.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 216.20 रुपये और निचला स्तर 173.05 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर पावर ग्रिड ने 9.87% की बढ़ोतरी के साथ 2,502.80 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके मुकाबले 2018 की समान तिमाही में पावर ग्रिड 2,277.87 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 8,250.18 करोड़ रुपये से 11.26% की बढ़ोतरी के साथ 91,79.63 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)
Add comment