साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के मुनाफे में 31.8% की बढ़ोतरी हुई है।
बर्जर पेंट्स को वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 133.88 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में 176.41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,499.44 करोड़ रुपये से 15.93% बढ़ कर 1,738.41 करोड़ रुपये हो गयी।
इसी दौरान कंपनी के कुल व्यय 1,295.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.28% की बढ़ोतरी के साथ 1,467.38 करोड़ रुपये के रहे।
आमदनी और मुनाफे में बढ़ोतरी के बीच बर्जर पेंट्स के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी हुई। बीएसई में बर्जर पेंट्स का शेयर 333.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 336.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 351.55 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है।
करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 13.80 रुपये या 4.14% की बढ़त के साथ 347.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,741.90 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का निचला स्तर 260.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment