साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के मुनाफे में 22.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
2018 की इसी तिमाही में 238.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर कंपनी का मुनाफा 292.9 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,834 करोड़ रुपये से 10% की बढ़त के साथ 2,016.8 करोड़ रुपये रही। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का एबिटा 16.2% की बढ़ोतरी के साथ 443.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 120 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 22% रहा।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की उपभोक्ता और बाजार आमदनी 27.86% की बढ़त के साथ 1,736.42 करोड़ रुपये रही। इसकी औद्योगिक उत्पाद आमदनी 292.28 करोड़ रुपये के मुकाबले सपाट 293.49 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें उपभोक्ता और बाजार क्षेत्र की अपेक्षाकृत कम आमदनी के कारण शुद्ध आमदनी अनुमान से कम रही। हालाँकि कंपनी का मुनाफा और एबिटा ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से करीब रहा।
उधर बीएसई में पिडिलाइट का शेयर 1,272.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 1,262.00 रुपये पर खुल कर बेहतर नतीजों के सहारे 1,324.30 रुपये के सर्वकालिक शिखर तक चढ़ा।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 34.75 रुपये या 2.73% की बढ़त के साथ 1,307.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 66,395.52 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का निचला स्तर 898.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment