आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) के शेयर में 7.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
सिंगापुर का सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी (GIC) आईआरबी इन्फ्रा की सड़क संपत्तियों में 4,400 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा। सौदे के तहत आईआरबी अपनी 9 बीओटी (बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर) संपत्तियों को एक निजी इन्फ्रा निवेश ट्रस्ट में स्थानांतरित करेगा, जिसमें इसकी 51% हिस्सेदारी होगी।
इस सौदे को आईआरबी के बोर्ड ने मंजूरी दी, जिसके बाद आईआरबी ने जीआईसी के साथ 4,400 करोड़ रुपये के कुल निवेश के लिए समझौता किया। इस सौदे में कंपनी की आगामी निर्माण लागतों की फंडिंग भी शामिल है।
निवेश की खबर से आईआरबी के शेयर को काफी सहारा मिला है। बीएसई में आईआरबी का शेयर 95.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 100.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 106.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 11 बजे यह 7.40 रुपये या 7.76% की बढ़ोतरी के साथ 102.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,611.15 करोड़ रुपये है।
वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 206.60 रुपये और निचला स्तर 84.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2019)
Add comment