
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपनी एमसीएलआर (MCLR) में 15 आधार अंकों तक की कटौती की है।
बता दें कि आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो दर में 35 आधार अंकों की कमी किये जाने के बाद एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और ओरिएंटल बैंक पहले ही एमसीएलआर घटा चुके हैं।
आईडीबीआई बैंक की तीन महीनों की एमसीएलआर दर 8.35% होगी, जो अभी तक 8.40% थी। साथ ही इसकी एमसीएलआर 6 महीनों के लिए 8.60% की तुलना में 8.50%, एक साल के लिए 8.95% से 8.85% और तीन सालों के लिए 9.20% से घट कर 9.10% रहेगी। आईडीबीआई बैंक ने एक साल के लिए यह दर 9.10% से घटा कर 8.95% कर दी है।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर घटने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण सस्ते हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 27.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 27.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 27.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब सवा 3 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.72% की कमजोरी के साथ 27.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 21,274.81 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2019)
Add comment