वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही की तुलना में 2019-20 की समान अवधि में प्रमुख ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड उत्पादक ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के मुनाफे में 77% की भारी गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने 957 करोड़ रुपये से मुकाबले 220 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। ग्रेफाइट इंडिया की शुद्ध आमदनी भी 1,965 करोड़ रुपये से 51% की गिरावट के साथ 967 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 1,466 करोड़ रुपये से 76% घट कर 352 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 75% के मुकाबले घट कर 36% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्रेफाइट इंडिया के नतीजों को नरम बताया है, जिनमें आमदनी, एबिटा और मुनाफा अनुमान से कम रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के लिए 310.7 करोड़ रुपये के मुनाफे और 439 करोड़ रुपये के एबिटा का अनुमान लगाया था।
उधर मंगलवार को बीएसई में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 316.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 280.00 रुपये के भाव पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका निचला स्तर भी रहा है। करीब पौने 11 बजे ग्रेफाइट का शेयर 16.05 रुपये या 5.08% की कमजोरी के साथ 300.05 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,862.24 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,126.40 रुपये और निचला स्तर 255.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)
Add comment