सरकारी खनिज कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,179 करोड़ रुपये का मुनाफे कमाया।
कंपनी का मुनाफा 2018 की समान तिमाही में 975 करोड़ रुपये के मुकाबले 21% अधिक रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,422 करोड़ रुपये से 35% बढ़ कर 32,64 करोड़ रुपये हो गयी।
साथ ही एनएमडीसी का एबिटा 28% बढ़ कर 1,989 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 300 आधार अंकों की गिरावट के साथ 61% रह गया।
तिमाही के दौरान एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन 69.75 लाख टन 14.53% बढ़ कर 84.28 लाख टन और लौह अयस्क बिक्री 67.78 लाख टन से 18.91% बढ़ कर 86.69 लाख टन रह गयी। साथ ही एनएमडीसी की औसत वसूली भी साल दर साल आधार पर 5% की बढ़ोतरी के साथ 3,705 रुपये प्रति टन रही।
प्रमुख ब्रोकिंग आईसीआसीआई सिक्योरिटीज ने एनएमडीसी के नतीजों को मौटे तौर पर अनुमानों के करीब बताया है।
दूसरी ओर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 101.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 103.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 105.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
सवा 12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 1.70 रुपये या 1.68% की वृद्धि के साथ 102.85 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,540.61 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)
Add comment