खबरों के अनुसार सरकारी पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) सुबानसिरी (Subansiri) परियोजना का निर्माण अक्टूबर में शुरू कर सकती है।
कंपनी ने हाल ही में इस परियोजना के लिए असम सरकार के साथ समझौता किया है। करार के तहत कंपनी अरुणाचल प्रदेश और असम राज्य में सुबानसिरी नदी पर सुबानसिरी लोअर एचई परियोजना (2,000 मेगावाट) तैयार करेगी। असम और अरुणाचल के बीच की सीमा पर स्थित यह देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है, जिसकी अनुमानित क्षमता 2,000 मेगावाट और अनुमानित वार्षिक उत्पादकता 7421.59 मिलियन इकाई है।
इस बीच बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 23.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 23.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 23.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 11.40 बजे एनएचपीसी के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.22% की मजबूती के साथ 23.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,904.22 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 27.50 रुपये और निचला स्तर 20.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2019)
Add comment