आज निजी क्षेत्र में देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) का निदेशक मंडल इक्विटी शेयर जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
इससे पहले यस बैंक ने हाल ही में एक क्यूआईपी इश्यू से 1,930 करोड़ रुपये जुटाये थे। बैंक का क्यूआईपी इश्यू 08 अगस्त को खुल कर 14 अगस्त को बंद हुआ, जिसमें बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 23.1 करोड़ इक्विटी शेयरों को 83.55 रुपये प्रति की दर से आवंटित करके 1,930 करोड़ रुपये जुटाये गये।
इससे बैंक का कुल पूँजी पर्याप्तता अनुपात (Total Capital Adequacy Ratio) 16.2%, टीयर 1 अनुपात 11.3% और कोर इक्विटी टीयर 1 अनुपात 8.6% हो गया, जो यह सुनिश्चित करता है कि बैंक नियामक सीमाओं के ऊपर अच्छी तरह पूँजीकृत है।
दूसरी ओर बाजार में यस बैंक का शेयर दबाव में दिख रहा है। बीएसई में यस बैंक का शेयर 57.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 58.00 रुपये पर खुल कर 55.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
करीब पौने 12 बजे बैंक के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.87% की कमजोरी के साथ 56.85 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 14,485.76 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 369.85 रुपये और निचला स्तर 53.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment