
सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने एनटीपीसी माइनिंग (NTPC Mining) नाम से एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।
एनटीपीसी का पंजीकरण गुरुवार 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के कंपनी रजिस्ट्रार के पास करवाया गया है। एनटीपीसी की नयी सहायक कंपनी एनटीपीसी माइनिंग कोयला खनन कारोबार संभालेगी।
खबरों के एनटीपीसी की योजना एनटीपीसी माइनिंग को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध करवाने की भी है। पिछले साल नीति आयोग (Niti Aayog) ने एनटीपीसी को कोयला खनन कारोबार के लिए अलग कंपनी स्थापित करने की मंजूरी दे दी थी।
एनटीपीसी माइनिंग का मुख्य उद्देश्य अपनी आवश्यकता को पूरा करने के बाद खुले बाजार में अपनी खानों से दूसरी कंपनियों को कोयला बेचना होगा।
उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह सपाट 123.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 115.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.75 रुपये या 1.42% की गिरावट के साथ 121.30 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,20,070.45 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 146.19 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment