आज प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शेयर में करीब 2% की वृद्धि देखने को मिल रही है।
कंपनी की अगस्त बिक्री में माह दर माह आधार पर 4% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने जुलाई 2019 में 2,79,465 वाहनों के मुकाबले अगस्त में 2,90,55 वाहन बेचे। हालाँकि साल दर साल आधार पर अगस्त में कंपनी की बिक्री 15.3% घटी है। पिछले साल अगस्त में टीवीएस मोटर ने 3,43,217 वाहन बेचे थे।
साल दर साल आधार पर मासिक टीवीएस मोटर की बिक्री में गिरावट अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण ऑटो सेक्टर में आयी मंदी का नतीजा है।
साल दर साल आधार पर टीवीएस मोटर का निर्यात 66,028 इकाई से 6% बढ़ कर 69,702 इकाई और तिपहिया वाहनों की बिक्री 13,141 इकाई से 11% बढ़ कर 14,604 इकाई रही। कुल अगस्त बिक्री में से टीवीएस मोटर की कुल मोटरसाइकिल बिक्री अगस्त 2018 में 1,31,743 इकाई की तुलना में अगस्त 2019 में घट कर 1,09,393 इकाई और घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,75,688 इकाई से गिर कर 2,19,528 इकाई रह गयी।
उधर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 352.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 351.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 363.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.85 रुपये या 1.94% की मजबूती के साथ 359.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,091.26 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 604.00 रुपये और निचला स्तर 340.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2019)
Add comment