प्रमुख ईपीसी कंपनियों में से एक अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) के शेयर में 1.5% से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को मोहिंदरगढ़ जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के गांव कोरियावास में मेडिकल कॉलेज (सिविल कार्य) के निर्माण के लिए 407 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है। इसके अलावा परियोजना में अन्य कामों के लिए 90.36 करोड़ रुपये के कार्य मिले हैं। यानी कंपनी को कुल 497.36 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को मिले ठेकों का कुल मूल्य 927.59 करोड़ रुपये हो गया है।
नया ठेका मिलने की खबर से अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में कंपनी का शेयर 321.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 332.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 341.00 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा है।
11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 5.20 रुपये या 1.62% की वृद्धि के साथ 326.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 2,188.48 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 385.00 रुपये और निचला स्तर 243.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)
Add comment