शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) के शेयर में करीब 3% की मजबूती

मुम्बई में स्थित औद्योगिक रियल एस्टेट फर्म सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) के शेयर में करीब 3% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

दरअसल सनटेक रियल्टी ने मुम्बई में एक प्रीमियम परियोजना का अधिग्रहण किया है। लक्जरी डेवलपर के मुताबिक इसने मुम्बई के लोखंडवाला, अंधेरी (पश्चिम) के पास एक प्रमुख परियोजना का अधिग्रहण किया है, जिसमें बिक्री योग्य क्षेत्र में लगभग 11 लाख वर्ग फुट क्षेत्र के विकास की संभावना है। साथ ही अगले 4-5 वर्षों में इस परियोजना से 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी की भी उम्मीद है।
सनटेक रियल्टी के अनुसार परियोजना का अधिग्रहण एसेट लाइट जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (जेडीए) मॉडल के तहत किया गया है, जो विश्वसनीय भागीदारों के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने पर केंद्रित है। इससे कंपनी के नकदी प्रवाह और बैलेंस शीट को और मजबूती मिलेगी।
इसी घोषणा से सनटेक रियल्टी के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई है। बीएसई में सनटेक रियल्टी का शेयर 440.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 447.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 456.60 रुपये के शिखर तक चढ़ा है।
सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 12.70 रुपये या 2.89% की वृद्धि के साथ 452.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 6,627.96 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली सनटेक रियल्टी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 532.00 रुपये और निचला स्तर 295.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"