देश की प्रमुख लौह अयस्क एनएमडीसी (NMDC) ने लम्प ऑर (लौह अयस्क) के दाम घटाये हैं।
कंपनी ने लौह अयस्क के दाम 200 रुपये प्रति टन घटा कर 2,700 रुपये प्रति टन कर दिये हैं। साथ ही पीएसयू कंपनी ने फाइंस (बारीक लौह अयस्क) की कीमतें भी 200 रुपये प्रति टन कम करके 2,460 रुपये प्रति टन कर दी है।
संशोधित कीमतों में रॉयल्टी, डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड), एनएमईटी (नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट), उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं।
लौह अयस्क की कीमतें घटाने से एनएमडीसी का शेयर आज दबाव में है। बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 84.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 84.05 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत में ही कमजोर स्थिति में पहुँच गया। अभी तक के कारोबार में एनएमडीसी के शेयर का निचला स्तर 80.05 रुपये रहा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 1.45 रुपये या 1.73% की कमजोरी के साथ 82.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 25,260.26 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 120.45 रुपये और निचला स्तर 74.80 रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)
Add comment