पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के शेयर में 6% से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि 26 सितंबर को बैंक के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें एक या एक से अधिक किस्तों में बॉन्ड जारी करके 3,000 करोड़ रुपये तक पूँजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जायेगी।
हालाँकि आज बैंक के शेयर में जो तेजी दिख रही है, उसके पीछे सरकार द्वारा कॉर्पोरेट कर में कटौती किया जाना है।
बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 62.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 62.30 रुपये पर खुला। शुरुआत में दबाव में रहने के बाद पौने 11 बजे के बाद से बैंक के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे यह 66.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 2.35 बजे बैंक के शेयरों में 3.80 रुपये या 6.13% की मजबूती के साथ 65.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 30,294.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 99.90 रुपये और निचला स्तर 58.65 रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)
Add comment