पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने एक नयी सहायक कंपनी का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने चेतना एक्सपोटेंशियल टेक्नोलॉजीज (Chetana Expotential Technologies) के साथ मिल कर पिडिलाइट सी-टेकोस (Pidilite C-Techos) नाम से नयी सहायक इकाई शुरू की है। पिडिलाइट नयी इकाई के जरिये सी-टेकोस दीवार तकनीक का उपयोग करके किसी भी प्रकार के भवन निर्माण या किसी अन्य संरचनात्मक या वास्तुशिल्प निर्माण के व्यवसाय का संचालन करेगी।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज पिडिलाइट सी-टेकोस की 60% हिस्सेदारी और प्रबंधन नियंत्रण रखेगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 110.90 रुपये या 8.56% की बढ़ोतरी के साथ 1,405.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 71,411.82 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,421.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 898.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2019)
Add comment