प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का शेयर 8% से अधिक की मजबूती दिखा रहा है।
कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) की दो इकाइयों, स्मार्ट वर्ल्ड ऐंड कम्युनिकेशन (एसडब्ल्यूऐंडसी) और पावर ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन (पीडब्ल्यूऐंडडी), ने तेलंगाना फाइबर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Telangana Fibre Grid Corporation) के लिए भारत में सबसे बड़े संचार नेटवर्कों में से एक की स्थापना शुरू की है।
प्रारंभिक डिजाइन और सर्वेक्षण कार्य पूरा किया जा रहा है, जबकि इसकी शुरुआत से 4 जोन, 11 जिलों, 215 मंडलों, 3,201 ग्राम पंचायतों और लगभग 8.65 लाख परिवारों के लिए तेलंगाना में सस्ती हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाओं के लिए आईपी-एमपीएलएस इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क स्थापित होगा।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,412.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,433.00 रुपये पर खुलने के बाद शुरू से ही मजबूत स्थिति में है। करीब सवा 11 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 116.15 रुपये या 8.22% की मजबूती के साथ 1,529.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,14,496.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment