प्रमुख सॉफ्टवेयर, डिजिटल समाधान और प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) ने दक्षिण अफ्रीका में अपने कारोबार का विस्तार किया है।
कंपनी के केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) के सेंचुरी सिटी में अपना एक नया दफ्तर खोला है। इस कार्यालय का उद्घाटन केपटाउन में भारत के महावाणिज्य दूत अभिषेक शुक्ला द्वारा किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे जेनसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक संदीप किशोर ने कहा कि "दक्षिण अफ्रीका हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और हम यहाँ से केपटाउन और उसके आस-पास स्थित अपने प्रमुख ग्राहकों के साथ और अधिक सहयोग करने की उम्मीद करते हैं। हम अपने वैश्विक व्यापार को बढ़ाने के लिए केपटाउन में अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और निवेश करने के लिए विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया है।"
उधर बीएसई में जेनसार टेक्नोलॉजीज का शेयर 210.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 212.90 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद शेयर में बढ़त बरकरार रही है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.80 रुपये या 0.85% की वृद्धि के साथ 212.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,786.39 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 333.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 196.20 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)
Add comment