अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर आज 2.5% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कंपनी ने अदाणी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Adani Ahmedabad International Airport) नाम से एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है। अदाणी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अहमदाबाद में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) का संचालन और रखरखाव संबंधी गतिविधियों का प्रबंधन करेगी।
इस कंपनी की अधिकृत और चुकता शेयर पूँजी दोनों 1-1 लाख रुपये की है। बता दें कि अदाणी एंटप्राइजेज ने हाल ही में देश के कई शहरों में विभिन्न हवाई अड्डों के संचालन के लिए कई सहायक कंपनियों की स्थापना की है।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 152.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 152.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 147.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में कंपनी का शेयर 4.15 रुपये या 2.71% की कमजोरी के साथ 148.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,359.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 180.70 रुपये और निचला स्तर 113.00 रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment