
स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) की सहायक कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल (Strides Pharma Global) को एक नयी दवाई के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी सोलिफेनासिन सक्सिनेट टैबलेट (Solifenacin Succinate Tablet) के लिए मिली है, जो एक अन्य दवा कंपनी एस्टेलस फार्मा (Astellas Pharma) की वेसीकेयर टैबलेट का जेनेरिक संस्करण है। इस दवा का इस्तेमाल अत्यधिक मूत्र असंयम, तात्कालिकता और मूत्र आवृत्ति के लक्षणों के साथ अतिसक्रिय मूत्राशय के उपचार के लिए किया जाता है।
सकारात्मक खबर के बावजूद आज स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर करीब 7.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई में स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर 328.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 332.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 297.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी न्यूनतम भाव है। अंत में कंपनी का शेयर 24.40 रुपये या 7.43% की कमजोरी के साथ 304.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,724.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 550.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment