खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस कैपिटल, ग्लेनमार्क फार्मा, सिप्ला, बंधन बैंक और पंजाब ऐंड सिंध बैंक शामिल हैं।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ लेन-देन का समापन किया।
कजारिया सेरामिक्स - कंपनी की सहायक इकाई कजारिया टाइल्स 29 सितंबर से टाइल्स का व्यावसायिक उत्पादन शुरू करेगी।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने एसेट रिकंस्ट्रक्शन के 6,23,23,800 इक्विटी शेयर (19.18%) बेचने की मंजूरी दी।
मैकनली भारत - तुर्की स्थित कंपनी "काह/ओह इन्सैट के साथ करार किया।
ग्लेनमार्क फार्मा - शेयरधारकों ने ऋण प्रतिभूति जारी कर लगभग 1,413 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
सिप्ला - यूएसएफडीए ने 16-27 सितंबर 2019 से गोवा संयंत्र में निरीक्षण किया और 12 टिप्पणियाँ जारी की हैं।
लक्ष्मी विलास बैंक - आरबीआई ने बैंक के लिए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई शुरू की है।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - ऋणदाता को सरकार से 787 करोड़ रुपये मिले।
बंधन बैंक - एनसीएलटी कोलकाता ने गृह वित्त के समामेलन की योजना को मंजूरी दी।
फ्यूचर कंज्यूमर - यूनिट ने संयुक्त उद्यम साझेदार से जेनोआ राइस मिल्स में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)
Add comment