
सेंसेक्स में 300 से अधिक अंकों की गिरावट के बीच देश की पाँचवीं सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के शेयर में भी 4% से अधिक की कमजोरी दिख रही है।
पीएनबी हाउसिंग ने आज 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की घोषणा की है, जो 12 महीनों बाद मैच्योर होंगे। इन डिबेंचरों पर 8% की ब्याज दर है।
प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये जाने वाले 10 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों से जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल पीएनबी हाउसिंग अपनी एसेट बुक के विस्तार के लिए और ऋण देने में करेगी। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने डिबेंचरों के लिए क्रिसिल ए1+ रेटिंग जारी की है।
पीएनबी हाउसिंग के अनुसार डिबेंचरों के लिए बैंक, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), वित्तीय संस्थान, बीमा निगम, प्रोविडेंट और पेंशन फंड और कॉर्पोरेट निवेशक आवेदन कर सकते हैं।
बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 612.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 610.00 रुपये पर खुल कर 571.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी न्यूनतम भाव है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 27.05 रुपये या 4.41% की गिरावट के साथ 585.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,847.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,039.70 रुपये रहा है।
07 नवंबर 2016 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई पीएनबी हाउसिंग खुदरा उपभोक्ताओं को आवास और गैर-आवास ऋण देती है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)
Add comment