
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs & Sports) के साथ करार किया है।
400 करोड़ रुपये के करार के तहत कंपनी को मणिपुर के इम्फाल में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय (National Sports University) के विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श प्रदान करना है।
इस बीच बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 34.90 रुपये पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 36.00 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार के दौरान यह 36.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 0.15 रुपये या 0.43% की वृद्धि के साथ 35.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,309.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 68.95 रुपये और निचला स्तर 28.55 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि पिछले एक साल की अवधि में एनबीसीसी के शेयर में 44% की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2019)
Add comment