साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की सितंबर बिक्री में 17% की गिरावट हुई है।
पिछले वर्ष सितंबर में 71,662 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 59,500 वाहनों की बिक्री की। हालाँकि कंपनी का निर्यात 1,597 इकाई से 191% बढ़ कर 4,642 इकाई हो गया।
कुल बिक्री में से 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 67,582 इकाई से 23% की गिरावट के साथ 52,017 इकाई रह गयी, जिससे इसकी कुल बिक्री प्रभावित हुई। मगर 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 4,080 इकाई से 83% की बढ़ोतरी के साथ 7,483 इकाई रही।
हालाँकि बाजार में आयशर मोटर्स का शेयर आज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 17,814.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 17,811.00 रुपये पर खुल कर 18,318.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 12 बजे आयशर के शेयरों में 374.00 रुपये या 2.10% की मजबूती के साथ 18,188.25 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 49,633.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 25,300.00 रुपये और निचला स्तर 15,196.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)
Add comment