
प्रमुख आईटी बहुराष्ट्रीय कंपनी विप्रो (Wipro) ने अमेरिका की इंटरनेशनल टेक्नेग्रुप इनकॉर्पोरेटेड (International TechneGroup Incorporated) या आईटीआई का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
विप्रो 4.5 करोड़ डॉलर (करीब 312 करोड़ रुपये) के इस सौदे की घोषणा जून में की थी। आईटीआई कंप्यूटर समर्थित डिजाइन और उत्पाद जीवनचक्र प्रबंधन इंटरऑपरेबिलिटी सॉफ्टवेयर सेवाएँ प्रदान करती है।
विप्रो ने कहा है कि 03 अक्टूबर को 1983 में स्थापित की गयी आईटीआई का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया, जिसके अमेरिका के अलावा यूके, इटली, इजराइल और जर्मनी में दफ्तर मौजूद हैं।
विप्रो ने पहले जानकारी दी थी कि आईटीआई के अधिग्रहण से कंपनी को डिजिटल इंजीनियरिंग और विनिर्माण में शुरू से अंत तक का समाधान पेश करने में मदद मिलेगी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में विप्रो का शेयर 1.65 रुपये या 0.70% की बढ़ोतरी के साथ 237.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,35,795.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 301.55 रुपये और निचला स्तर 220.50 रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2019)
Add comment