
वित्तीय सेवा प्रदाता इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) के शेयर में करीब 8.5% की कमजोरी दिख रही है।
आज कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर भी फिसला है। दरअसल खबरों के अनुसार रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने इडेलवाइज की सहायक कंपनी ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) की दीर्घकालिक ऋण साधनों की रेटिंग एए से घटा कर एए- कर दी है। मगर क्रिसिल ने इडेलवाइज फाइनेंशियल के अल्पकालिक उधार कार्यक्रमों के लिए 'क्रिसिल ए1+' की क्रेडिट रेटिंग की फिर से पुष्टि की है।
सहायक कंपनी की रेटिंग में गिरावट का इडेलवाइज के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 84.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 84.05 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 76.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव है। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.35 रुपये या 7.52% की कमजोरी के साथ 78.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 7,283.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 210.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2019)
Add comment