सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के शेयर में करीब 2.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बीते शुक्रवार को एनएमडीसी के निदेशक मंडल की बैठक हुई। बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर/बॉन्ड जारी करके 5,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। एनएमडीसी यह पूँजी एक या उससे ज्यादा किस्तों में, नियम और स्थिति तथा प्रीमियम के आधार पर जुटायेगी।
निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद एनएमडीसी शेयरधारकों की भी मंजूरी लेगी। निदेशक मंडल ने प्रस्ताव के लिए डाक मतपत्र के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी लेने की भी मंजूरी दे दी है।
बीएसई में एनएमडीसी के शेयर ने 96.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 97.50 रुपये पर शुरुआत की और अभी तक के सत्र में 100.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का सबसे ऊँचा स्तर है।
12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.30 रुपये या 2.38% की बढ़ोतरी के साथ 99.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 30,312.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 120.45 रुपये और निचला स्तर 74.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)
Add comment