खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी ट्रांसमिशन, यस बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एसीसी, विप्रो, कर्नाटक बैंक, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट, नेटवर्क 18 मीडिया, एमसीएक्स मीडिया, उत्तम गैल्वा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर
हिंदुस्तान यूनिलीवर - दूसरी तिमाही का मुनाफा 21.2% की बढ़ोतरी के साथ 1,848 करोड़ रुपये रहा।
डॉलर इंडस्ट्रीज - कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ललित चंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया।
ट्रांसफॉर्मर और रेक्टीफायर्स - कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी देवेंद्र कुमार गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - पी.एस. जयकुमार का बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर कार्यकाल पूरा हुआ।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस - कंपनी का बोर्ड एक्सचेंज रूट के माध्यम से शेयरों के बायबैक के विकल्प पर विचार करेगा।
एचडीआईएल - प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक मामले में एचडीआईएल की 3,830 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की।
अदाणी ट्रांसमिशन - कंपनी ने आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का अधिग्रहण किया।
एचडीएफसी - कंपनी ने ऋण दर 10 आधार अंक घटा कर 8.25% की।
यस बैंक - बैंक ने फोर्टिस हेल्थकेयर में 645 करोड़ रुपये में 6.56% हिस्सेदारी बेची।
केनरा बैंक - बैंक ने जमा दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की।
मनपसंद बेवरेजेज - बीएसई मनपसंद बेवरेजेज सहित 16 कंपनियों में कारोबार रोकेगी। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment