खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, एसीसी, ओएनजीसी, एनबीसीसी और स्टार सीमेंट शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - माइंडट्री, फेडरल बैंक, हैथवे केबल, डीबी कॉर्प
विप्रो - अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर में विप्रो का मुनाफा 7% बढ़ कर 2,552.7 करोड़ रुपये रहा।
कर्नाटक बैंक - साल दर साल आधार पर बैंक की तिमाही शुद्ध आमदनी और मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।
एमसीएक्स - कंपनी का मुनाफा 35.93 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना 71.75 करोड़ रुपये हो गया।
एसीसी - सीमेंट कंपनी का मुनाफा 44.7% बढ़ कर 302.6 करोड़ रुपये रहा।
ओएनजीसी - इकाई ओएनजीसी विदेश ने कोलंबिया और ब्राजील में दो नयी खोजें की।
एनबीसीसी - कंपनी को सितंबर में 852.17 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
एआरएसएस इन्फ्रा - संयुक्त उद्यम को रेल विकास निगम से 50.46 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
स्टार सीमेंट - बायबैक इश्यू 22 अक्टूबर को खुल कर 5 नवंबर को बंद होगा।
आयनॉक्स विंड - कंपनी ने अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ 50 मेगावाट क्षमता के लिए एक समझौता किया। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)
Add comment