
तिमाही दर तिमाही दर आधार पर जुलाई-सितंबर की अवधि में प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) का मुनाफा 2,387.6 करोड़ रुपये से 7% बढ़ कर 2,552.7 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं कंपनी की आईटी आमदनी 2.1% बढ़ कर 14,656.1 करोड़ रुपये हो गयी। तिमाही दर तिमाही दर आधार पर डॉलर में कंपनी की आईटी सेवा आमदनी 0.5% अधिक 204.89 करोड़ डॉलर रही, जबकि एबिट 0.1% की मामूली गिरावट के साथ 2,650.7 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 40 आधार अंक घट कर 18.1% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने विप्रो के नतीजों को स्वस्थ बताया है, जिनमें आमदनी अनुमान के करीब और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 2336 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
बेहतर नतीजों के विप्रो के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में विप्रो का शेयर 243.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 248.00 रुपये पर खुला है। करीब 9.50 बजे विप्रो के शेयरों में 7.00 रुपये या 2.87% की वृद्धि के साथ 250.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,43,165.45 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 301.55 रुपये और निचला स्तर 220.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)
Add comment