वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में प्रमुख सीमेंट उत्पादक एसीसी (ACC) के मुनाफे में 44.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने 209.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 302.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एसीसी की शुद्ध आमदनी 3,433.2 करोड़ रुपये से 2.8% की बढ़ोतरी के साथ 3,528.3 करोड़ रुपये रही, जबकि बिक्री मात्रा 65.4 लाख टन से घट कर 64.4 लाख टन रह गयी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एसीसी के नतीजों को अनुमान के करीब बताया है। मगर अनुमान से अधिक उच्च कर व्यय के कारण एसीसी का मुनाफा अंदाजे से कम रहा। ब्रोकिंग फर्म ने एसीसी के लिए 339 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। एसीसी का एबिटा 25.6% बढ़ कर 557.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 290 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 15.8% रहा।
मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी से एसीसी के शेयर को सहारा मिल दिख रहा है। बीएसई में एसीसी का शेयर 1,498.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 1,527.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 10 बजे एसीसी के शेयरों में 48.95 रुपये या 3.27% की वृद्धि के साथ 1,547.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 29,065.71 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,768.40 रुपये और निचला स्तर 1,322.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)
Add comment