
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में करीब 3% की बढ़ोतरी दिख रही है।
कंपनी ने सितंबर में मिले ठेकों की घोषणा की है। एनबीसीसी को पिछले महीने कुल 852.17 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। इस घोषणा से एनबीसीसी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 32.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 33.65 रुपये पर खुला और करीब पौने 10 बजे 34.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे एनबीसी के शेयरों में 0.95 रुपये या 2.91% की वृद्धि के साथ 33.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,057.00 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 68.95 रुपये और निचला स्तर 28.55 रुपये रहा है।
सरकार की नवरत्न कंपनियों में शामिल एनबीसीसी तीन क्षेत्रों में सक्रिय है, जिनमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, रियल एस्टेट डेवलपमेंट और ईपीसी कॉन्ट्रैक्टिंग शामिल हैं। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)
Add comment