देश की पाँचवीं सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के शेयर में 13.5% की कमजोरी दिख रही है।
24 अक्टूबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें तिमाही वित्ती नतीजों पर विचार किया जायेगा। कंपनी ने यह घोषणा 25 सितंबर को की थी। अब पीएनबी हाउसिंग ने कहा है कि उसी बैठक में 10,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। कंपनी इन डिबेंचरों को किस्तों में जारी करेगी।
हालाँकि डिबेंचर जारी पर विचार करने की खबर से कंपनी के शेयरों में तीखी बिकवाली हुई है। बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 437.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 437.00 रुपये पर खुला और 373.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 59.05 रुपये या 13.51% की कमजोरी के साथ 378.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,363.52 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,039.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)
Add comment