शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक महीने के निचले स्तर से संभला पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) का शेयर

देश की पाँचवीं सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के शेयर में 6% की मजबूती दिख रही है।

हालाँकि शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर एक महीने के निचले स्तर तक फिसल गया था। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4,970 करोड़ रुपये के ऋण आवंटित किये, जिनमें 4,718 करोड़ रुपये के खुदरा और 252 करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट ऋण शामिल हैं। वहीं 30 सितंबर तक कंपनी की प्रबंधन अधीन संपदा (एयूएम) 89,471 करोड़ रुपये और ऋण संपत्ति 74,533 करोड़ रुपये की पहुँच गयी।
30 सितंबर 2019 तक कंपनी की सकल एनपीए एयूएम की 0.73%, जबकि ऋण संपत्ति स्तर पर 0.84% रही। वहीं कंपनी का कैश और बैंक बैलेंस 4,279 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून समाप्ति पर 6,475 करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर तिमाही समाप्ति पर वाणिज्यित पत्रों में एक्सपोजर 4,506 करोड़ रुपये रह गया।
दूसरी ओर बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 380.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 389.00 रुपये पर खुल कर 423.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 23.55 रुपये या 6.20% की बढ़ोतरी के साथ 403.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,786.36 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,039.70 रुपये और निचला स्तर 371.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"