खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जी एंटरटेनमेंट, रिलायंस कैपिटल, एनटीपीसी, सिप्ला और एलऐंडटी इन्फोटेक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - रिलायंस इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट्स, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, वीसा स्टील, सास्केन टेक्नोलॉजीज
जी एंटरटेनमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 7% बढ़ा।
रिलायंस कैपिटल - डिबेंचरों को भुगतानों में चूकी।
डीएचएफएल - कंपनी दूसरी तिमाही में 242 करड़ रुपये के घाटे में रही।
एलऐंडटी इन्फोटेक - तिमाही मुनाफा 10% घट कर 360.4 करोड़ रुपये रह गया।
एनटीपीसी - कंपनी की अंतरराष्ट्रीय बाजार से 711 करोड़ रुपये जुटाने की योजना।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी को नालोक्सोन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी।
सिप्ला - सिप्ला ने वीनस रेमेडीज से एलोरेस को करीब 100 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया।
केपीआर मिल - सेबी की मंजूरी के बाद शेयर बायबैक योजना के साथ आगे बढ़ेगी।
नोसिल - कंपनी ने अपने दहेज, गुजरात संयंत्र में ट्रायल संचालन शुरू किया।
सीमेक - वेसल सीमेक प्रिंसेज को पॉश सबसी को किराये पर दिया। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)
Add comment