साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के मुनाफे में 6.87% की वृद्धि हुई।
कंपनी ने 386.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 413.23 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 7.4% अधिक 2,122 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट का एबिटा या कारोबारी मुनाफा साल दर साल आधार पर ही 2.5% की बढ़ोतरी के साथ 692.90 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 160 आधार अंक घट कर 32.6% रहा।
बता दें कि घरेलू विज्ञापन आमदनी 1.4% की मामूली वृद्धि के साथ 1,225 करोड़ रुपये रही, जिसके कारण कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। वहीं इसकी सब्सक्रिप्शन आमदनी में 18.96% और अन्य बिक्री तथा सेवा आमदनी 10.66% बढ़ी। कर 708.8 करोड़ रुपये और घरेलू विज्ञापन आमदनी में 4.2% बढ़ोतरी के सहारे विज्ञापन आमदनी 3.6% बढ़ कर 1,186.7 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी कंपनी के परिणामों को अनुमान से कमजोर बताया है।
दूसरी तरफ बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 264.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 247.95 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर रहा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 13.65 रुपये या 5.16% की कमजोरी के साथ 251.05 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,112.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 506.10 रुपये और निचला स्तर 203.70 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)
Add comment