वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में डीसीबी बैंक (DCB Bank) का मुनाफा 24% अधिक रहा।
बैंक ने 73.4 करोड़ रुपये की तुलना में 91.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बैंक के नतीजों को उच्च शुद्ध ब्याज आमदनी और गैर-ब्याज आमदनी से सहारा मिला। डीसीबी बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 281.8 करोड़ रुपये से 11% अधिक 313.3 करोड़ रुपये और गैर-ब्याज आमदनी 73.5 करोड़ रुपये से 38% अधिक 101.4 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा डीसीबी बैंक का ऑपरेटिंग लाभ भी 146.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 26% ज्यादा 184.5 करोड़ रुपये रही।
बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.67% पर सपाट और फंड की लागत 7.14% की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 7.13% रह गयी। बैंक के प्रावधान और आकस्मिकताएँ (Provisions and contingencies) 35.64% की बढ़ोतरी के साथ 43.27 करोड़ रुपये रहे।
हालाँकि बैंक के एनपीए अनुपात में इजाफा हुआ है। डीसीबी बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.70% से बढ़ कर 0.96% और सकल एनपीए अनुपात 1.84% के मुकाबले 2.09% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डीसीबी बैंक के नतीजों के मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक ऋण वृद्धि और संपत्ति गुणवत्ता में गिरावट बरकरार है।
दूसरी ओर बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 181.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले कमजोरी के साथ 178.00 रुपये पर खुल कर 168.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब सवा 10 बजे यह 7.65 रुपये या 4.22% की गिरावट के साथ 173.65 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,384.32 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)
Add comment