वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 173.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
यह पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को हुए 83.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 108.1% अधिक है। इस दौरान वेलस्पन कॉर्प की शुद्ध आमदनी 2,152.5 करोड़ रुपये की तुलना में 5.1% इजाफे के साथ 2,263 करोड़ रुपये रही। वहीं मात्रा में इसकी पाइप बिक्री 304 केएमटी से 10.9% बढ़ कर 337 केएमटी हुई है। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग एबिटा 249 करोड़ रुपये से 27.3% अधिक 316.9 करोड़ रुपये, एबिटा 241.7 करोड़ रुपये से 36.8% वृद्धि के साथ 330.6 करोड़ रुपये और वित्तीय लागत 25% की गिरावट के साथ 34.1 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 137.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 141.45 रुपये पर खुल कर 147.70 रुपये तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे यह 8.70 रुपये या 6.31% की बढ़ोतरी के साथ 146.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,885.56 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 164.00 रुपये और निचला स्तर 89.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)
Add comment